छपरा: जिले के थानों से कैदियों के भागने का सिलसिला जारी है। इस बार कोपा थाने के हाजत से एक कैदी के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि कोपा थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार को वैशाली जिले के बेलसर गांव से मुकेश तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया था। लेकिन वह फरार हो गया। फरार अभियुक्त पर लड़की के अपहरण सहित अन्य मामले दर्ज थे, जिसमें वह फरार चल रहा था। उधर घटना के बाद स्वयं थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने अपने ही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने कहा है की 5 अप्रैल को पुलिस अवर निरीक्षक रवि किशन समेत दो अन्य चौकीदार आशीष कुमार मुक्ति नाथ मांझी को अभियुक्त की देख देख में पहरे का काम दिया गया था। थानेदार के मुताबिक ‘इन सबकी मौजूदगी के बावजूद करीब 11 बजे दिन में पता चला कि थाने से कांड संख्या 54 /23 का अभियुक्त फरार हो गया। उधर इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक रवि किशन का कहना है कि मैं उस दिन एमएलसी चुनाव परिणाम के दौरान मतगणना विधि व्यवस्था में सारण जिलाधिकारी और सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ड्यूटी पर तैनात था। उस दिन हमारी कोई मौजूदगी थाने पर नही थी।’ वहीं दूसरी ओर मालूम चला की थाने के चौकीदार मुक्ति मांझी भी इस वक्त थाने पर ड्यूटी में नहीं थे, वो दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है।’ जबकि थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों के विरुद्ध कार्य में लापरवाही, आदेश अवहेलना करने को लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उनके विरुद्ध लिखित कार्रवाई भी की गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now