बेगूसराय। स्वतंत्रता दिवस समारोह में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसको लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के साथ-साथ सार्वजनिक उपक्रम में पूर्वाभ्यास एवं रंग-रोगन इत्यादि किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जहां कि गुरुवार से पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। इसमें जिला पुलिस बल, एसएपी के जवान, सीआईएसएफ, बीएमपी. गृह रक्षा वाहिनी के अलावा स्काउट गाइड एवं एनसीसी की टीम शामिल हुए।
डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरूआत प्रभात फेरी के साथ की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। समारोह में शामिल होने के लिए गणमान्य व्यक्तियों को ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। स्टेडियम में सुव्यवस्थित तैयारी की जा रही है।
गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा जा सकेगा। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को फेसबुक एवं अन्य माध्यमों से ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। जिससे लोग घरों में रहकर मुख्य समारोह के आयोजन का अवलोकन कर सकें।
झंडोतोलन मंच के समीप एवं मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ आवश्यकता के अनुसार बैरिकेटिंग करने, मंच निर्माण के साथ ही अन्य सभी आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों की साफ-सफाई, शहीद स्मारकों एवं विभिन्न महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।
प्रशासनिक स्तर से महादलित टोला में भी झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रम इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी बरौनी, हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल), बरौनी डेयरी सहित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान, सरकारी संस्थान एवं निजी संस्थानों में भी जोरदार तैयारी की जा रही है।