WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह । सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार अहले सुबह कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। सात टन अवैध कोयला जब्त के साथ तीन बाइक और दो साइकिल जब्त किया गया। इस कार्रवाई से बाइक से कोयला तस्करी करने वालों में हड़कंप है।
इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग के नकुल नायक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेन रोड से कोयला को बाइक में लादकर तस्करी की जा रही है। सूचना पर बनियाडीह कबरीबाद खदान की मुख्य सड़क पर छापेमारी की गई। छापामारी में सात टन कोयला बरामद किया गया। साथ ही तीन बाइक और दो साइकिल जब्त किया गया। जब्त कोयला को मुफ्सिल थाने में जमा कर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।