झरिया । प्राइड लेक्चर हॉल लाइब्रेरी बिल्डिंग, लोक सभा सचिवालय दिल्ली में आयोजित महिलाओं के उन्नमुखी विकास से संबंधित विषय पर केंद्र सरकार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए झारखण्ड विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री रविन्द्र नाथ महतो द्वारा झारखंड विधान सभा से माननीय विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह सहित कुल 9 महिला विधायकों को मनोनीत किया गया था।
झारखंड महिला मंडल का नेतृत्व की पूर्णिमा:
कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों से माननीय महिला विधायक गण शामिल हुई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड से प्रतिनिधित्व कर रही विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने प्रखरता से अपनी बात रखी ।इस दो दिवसीय कार्यशाला में महिला आरक्षण विधेयक के बारे में नीति निर्धारण पर गंभीर चर्चा हुई। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे माननीय महिला विधायको द्वारा कहा गया की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक-आर्थिक स्तरों और विभिन्न आयु की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करना है।
आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं में एकता, संगठन एवं सजगता की भावना विकसित हुई है एवं महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर एवं आत्म सम्मानित हुई हैं।इस दौरान महिला विधायको ने माननीय लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से मुलाकात किया तथा लोकसभा में वाद विवाद कार्यक्रम का श्रवण किया । तत्पश्चात लोकसभा पुस्तकालय भवन के अवलोकन के दौरान सभी महिला विधायको ने भारत के संविधान की पहली प्रति को देखा तथा राष्ट्रपति भवन का भी आधिकारिक दौरा किया।
दो दिवसीय कार्यशाला:
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से माननीय लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, माननीय सांसद सदस्य श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्रीमती सुनीता दुग्गल, श्रीमती नवनीत रवि राणा तथा श्रीमती अपराजिता सारंगी उपस्थित हुए और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी महिला विधायकों को मार्गदर्शन दिया।