रांची: बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी, साइंस सिटी के पास जूस काउंटर संचालक और उसके स्टाफ रोहन और मुकेश को अपराधी ने गोली मार दी। घटना देर रात करीब 10 बजे की है। इस घटना में मुकेश कि मौत हुई है। जबकि, दूसरा व्यक्ति घायल था पर इलाजके दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गयी । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। बाइक सवार दो अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात दुकान बंद करने के बाद रोहन अपनी बाइक पर मुकेश को बैठाकर रवींद्र नगर स्थित उसके घर छोड़ने जा रहा था। रवींद्र नगर पहुंचने पर मुकेश बाइक रुकवाकर अपने किसी परिचित से बात करने लगा। इस दौरान बुलेट सवार दो युवक उसके बगल से गुजरे और आगे बढ़ गये।
परिचित से बात कर जैसे ही मुकेश अपने घर की ओर बढ़ा, उधर लौट कर बुलेट सवार युवकों ने मुकेश और रोहन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। मुकेश को सिर में गोली लगी, जबकि रोहन को कंधे में। बाइक समेत दोनों के जमीन पर गिरते ही अपराधी वहां से फरार हो गये।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बरियातू पुलिस को घटना की सूचना दी।