चंडीगढ़। पंजाब में शहीद स्मारकों से प्रधानमंत्री के नाम की पट्टिका हटाए जाने को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है। पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक आदेश जारी करके प्रदेश के शहीद स्मारकों पर लिखे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की पट्टिका को हटवा दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सरकार की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि मान सरकार ने द्वेष भावना से काम करते हुए शहीदों के स्मारकों पर लगे शिलापट्टों से प्रधानमंत्री का नाम हटाकर घटिया राजनीति का प्रमाण दिया है। जाखड़ ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पंजाब में गलत संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
उधर, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि शहीद स्मारकों पर केवल शहीदों के नाम ही होने चाहिए। शहीदों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। नेताओं को शहीदों के बराबर का दर्जा नहीं दिया जा सकता।