कोडरमा। स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से श्रम कल्याण केंद्र झुमरीतिलैया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी कुमार गौरव, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सरकारी व गैर सरकारी कुल 12 स्कूलों के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों के मन को खूब मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान हाय रे मोरा झारखंड, म्यूजिक गाना, मां तुम सलाम, एकल गीत, जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय हो, आदिवासी जंगल का रखवाला, शेव दा वाॅटर, 15 अगस्त पर सामूहिक गीत, लक्ष्य हो जो तेरा गाने पर योगासन नृत्य, कहते हमको प्यार से इंडिया वाले…. जैसे देशभक्ति गीतों पर दर्शक खूब थिरके।
भारत माता की जय घोष से पूरा महफिल सराबोर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर नृत्य प्रस्तुति में प्रथम स्थान परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, द्वितीय नटखट प्ले स्कूल झुमरीतिलैया, तीसरे स्थान पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोडरमा रहा। इन्हें उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी कुमार गौरव, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ संदीप कुमार मीना द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में आकाश योगा सेंटर और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सतगावां को दिया गया।
इन्हें डीएफओ सूरज कुमार सिंह और एसी अनिल तिर्की के द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन नगर प्रशासक झुमरीतिलैया विनीत कुमार द्वारा किया गया। मौके पर गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, प्रणण सचिव अभिषेक आनंद एवं कर्मी व भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।