WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पश्चिमी सिंहभूम। सिविल कोर्ट चाईबासा परिसर में नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आमजनों को उनके सुलहनीय वादों के त्वरित निष्पादन के लिए जागरूक किया जा रहा है।
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सचिराजीव कुमार सिंह ने बताया कि नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोग अपने बैंक ऋण, पेंशन, मुआवजा बीमा, वन अधीनियम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, दीवानीवाद, राजस्व वाद, दूरसंचार वाद, सर्विस मेटर, पेंसन मामले, वैवाहिक वाद, भू-अर्जन वाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम संबंधित सुलहनीय।