WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। राष्ट्रीय खेल दिवस पर झारखंड खेल विभाग 178 खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। विभाग द्वारा मोमेंटो और टी शर्ट के लिए टेंडर निकाला गया है। टेंडर में 178 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित करने की बात कही गई है।
निदेशालय ने खिलाड़ियों और उनको मिलनेवाली रकम की सूची तैयार कर ली है। इसमें 36वें राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रमंडल खेल, विश्व कप, एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों को टी-शर्ट देने के लिए भी टेंडर निकाला गया है। कुल 200 टी-शर्ट की आपूर्ति की जायेगी।