रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के चडरी स्थित लाइन टैंक तालाब के समीप शनिवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने अरुण कुमार से दो लाख रुपये छीनकर फरार हो गये।थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि अरुण कुमार थड़पकना के एक्सिस बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रुपये से भरा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया। वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है ।
सीसीटीवी में दिखे बाइक सवार अपराधी
अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े हुई इस छिनतई की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है की किस तरह दोनों बाइक सवार अपराधियों ने दुःसाहस दिखाया है।सीसीटीवी फुटेज में अरुण कुमार जमीन पर गिरते भी दिख रह हैं।
वहीं छिनतई की वारदात की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।हालांकि दोनों अपराधियों का पुलिस अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है।