WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के सी.एच. स्कूल रोड निवासी रविंद्र सिंह की सुपुत्री स्निग्धा मृदुभाषिणी ने पी.जी काॅमर्स में जे.जे काॅलेज झुमरीतिलैया की टाॅपर बन जिले को गौरवान्वित किया। बताते चलें कि रविवार को पीजी का रिजल्ट आया तो रविंद्र सिंह के यहां खुशियों की लहर फैल गईं। वहीं 74 प्रतिशत अंक लाकर स्निग्धा ने जेजे काॅलेज झुमरीतिलैया का जिले में परचम लहराया है। उनके इस उपलब्धि पर जे.जे काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मिथिलेश उपाध्याय, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल कुमार, वाणिज्य विभाग के शिक्षक डाॅ. दीपक कुमार, डाॅ. मुकेश कुमार व महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने बधाई दी एवं उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।