रामगढ़ । रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने शहरी क्षेत्र के विकास के लिए नगर परिषद् को योजनाबद्ध तरीके से काम करने को कहा है। मंगलवार को डीसी ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को कहा है कि छत्तर मांडू क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बेहद आवश्यक है। इसके निर्माण को लेकर तत्काल एक योजना तैयार की जानी चाहिए। उसे राज्य स्तर पर भेजा जाए। सरकार से योजना पारित होते ही उस क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
डीसी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अभी बहुत ही विकास का कार्य करना है, तभी इसका कायाकल्प हो सकता है। रामगढ़ शहर के सौंदर्यीकरण के लिए उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से शहर के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित कर पाथवे, पार्क, वॉल पेंटिंग आदि से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।
बरसात के मौसम के मद्देनजर उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नगर परिषद क्षेत्र में तत्काल रूप से फॉगिंग कराने का निर्देश दिया। नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 11, 16, 18 एवं 19 में बनाए गए मैरिज हॉल के सुचारू रूप से संचालन के लिए भी डीसी ने प्रत्येक मैरिज हॉल एक कमिटी गठित करने के संबंध में कार्य करने को कहा है। उपायुक्त ने छत्तरमांडू स्थित नवनिर्मित स्विमिंग पूल का संचालन जल्द से जल्द शुरू कर जिलेवासियों को इससे लाभान्वित करने की बात कही है।