WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड स्थित पंचायत तेलोडीह के ग्राम नाईटंड निवासी सरिता देवी पति प्रकाश ठाकुर ने 21 अगस्त को अपने पुत्र 18 वर्षीय अविनाश ठाकुर की गुमशुदगी का आवेदन देकर थाना में सन्हा दर्ज करायी है। ज्ञात हो कि अविनाश ठाकुर 6 अगस्त की सुबह सात बजे अपने घर ग्राम नाईटांड से निकला जो अभी तक लौट कर नहीं आया। उसके परिवार के लोग अपने सभी सगे संबंधी के यहां काफी खोज बिन किया परंतु कही भी इसका पता नही चल पाया। आवेदन में बताया है कि अविनाश ठाकुर का रंग सांवला है, ब्लू सर्ट व काला ट्रोजर पहने हुए है, उसकी लम्बाई 4 फीट 10 इंच है।