WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोबरदरहा गांव में नकली शराब की फैक्टरी का उद्भेदन हुआ है। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब जब्त किया है।
इस मामले में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अजय कुमार गोंड ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गोबरदरहा गांव में नकली शराब की फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है। जिस घर में यह फैक्टरी चलाई जा रही थी वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ शराब पैक करने वाली मशीन, सीसी और ढक्कन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एक कारोबारी को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की जा रही है।