झरिया । विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने जामाडोबा जल संयंत्र को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु अलग फीडर स्थापित करने के कार्य का किया शिलान्यास। जामाडोबा विद्युत सब स्टेशन में झमाडा के दामोदर हेड वर्क्स, जामाडोबा जल संयंत्र को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु अलग 11केवी का समर्पित फीडर स्थापित करने कार्य का शिलान्यास सचेतक सत्तारूढ़ दल सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधिवत पूजन कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए माननीय विधायक का फूल माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित के दौरान कहाकि कि कुछ लोगों ने ओछी राजनितिक का परिचय देते हुए झरिया की अमन चैन छीनना चाहते है। जिनका मनसुबा पर पानी फेरते हुए झरिया के लोगों ने एक मिशाल कायम किया ।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति से होगा जलापूर्ति समस्या हल: पूर्णिमा
इस दौरान विधायक जी ने कहा की बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जामाडोबा के दो फिल्टर प्लांट में जल भंडारण कार्य पूरी तरह प्रभावित रहती थी। इसका स्थाई निदान हेतु लगातार प्रयासरत रही। आज अथक प्रयास से 2.36 करोड़ के लागत से 11 केवी फीडर लाइन जिसकी लंबाई 7.6 किलोमीटर की स्वीकृत मिली है। इस कार्य के पूरा होने से जामाडोबा जल संयंत्र को निर्बाध 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति से जल भंडारण कार्य प्रभावित नहीं होगी तथा जनता को जलापूर्ति समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने कहा की जेबीभीएन एल द्वारा कार्य को चार माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति, आफताब आलम, विनय रजवार, कुमार पिंटू, वारिश खान, सुबोध सिंह, मृणाल कांत सिंह, दीपक सिंह, आरिफ शिद्दिक, राम बाबू सिंह, राम कृष्ण पाठक, अक्षय यादव, असित सरकार, टोकनाथ तिवारी, सज्जाद मंसूरी, किशोर कुमार, कमल शर्मा, राजीव पांडेय, सुभाष तिवारी, मो० मजीद सहित काफी संख्या में महिलाएं, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता व अन्य मौजूद थे।