अररिया।पश्चिम बंगाल से आसाम नंबर की टाटा की हैरियर कार से तस्करी कर ले जा रहे दो तस्करों को एनएच 57 फोरलेन सड़क के किनारे चाय की दुकान में रुक कर चाय पीना महंगा पड़ गया।चाय पीने के क्रम में मंगलवार की देर रात सिमराहा ओपी थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां पहुंच गई।
अचानक महंगी कार से उतरकर चाय पी रहे दोनो युवक पुलिस को देख भागने लगे।जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया,जबकि दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।जब पकड़े गए युवक को धर दबोचते हुए पुलिस कार के पास ले गई और कार की तलाशी ली तो भारी मात्रा में तस्करी कर ले जाए जा रहे विदेशी शराब का खेप पकड़ा गया।
पुलिस ने कार से 286 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। मंगलवार की देर शाम को सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर कार में छुपा कर ले जा रहे 286 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र में मानिकपुर के पास एन एच 57 के किनारे स्थित एक चाय की दुकान के पास कार खड़ी कर दो शराब तस्कर चाय पी रहे थे। इसी क्रम में पुलिस गश्ती दल उस जगह पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही दोनों व्यक्ति चाय छोड़कर भागने लगे। इसके बाद पुलिस के द्वारा खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
पुलिस के द्वारा कार में तलाशी लिए जाने पर कार के अंदर छुपाकर रखे हुए अलग-अलग ब्रांड के कुल 286 लीटर शराब बरामद हुआ।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुड्डू आलम, उम्र 40 वर्ष, पिता कलीम सकीम, सिमर मनाही, वार्ड नंबर 9, थाना साहिबगंज जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई। गिरफ्तार शराब तस्कर को सिमराहा थाना लाया गया। जहां सिमराहा थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।