खूंटी। मुरहू में स्वयंसेवी संस्था लीड्स के तत्वावधान में गुरुवार को फोर्ड फाउंडेशन के तहत एक दिवसीयया प्रखण्ड स्तरीय अर्द्धवार्षिक महिला मेट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन परियोजना समन्वयक रंजीत भेंगरा ने किया। रेस प्रोग्राम मैनेजर शालिनी लकड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया।
मौके पर लीड्स संस्था के कार्यों की पूरी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला मनरेगा लोकपाल शमीम अख्तर ने मनरेगा के तहत जितनी भी सरकारी योजनाएं आती है, उनकी पूरी जानकारी दी। महिला मेट ने मनरेगा लोकपाल के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। मुरहू के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, प्रमुख एलिस ओड़या और प्रखण्ड बीपीओ ने भी महिला मेट की समस्याओं की जानकारी ली गई। कार्यक्रम को स्फल बनाने में फोर्ड फाउंडेशन परियोजना के परियोजना समन्वयक रंजीत भेंगरा, प्रखण्ड समन्वयक ग्रेस तिड़ू, रांची कार्यालय की शालिनी, फील्ड स्टाफ बसंत कुमार मांझी, दुर्गाचरण पांडा और लालिमा देवी ने योगदान दिया।