सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड के कुल 13 पंचायत भवनों का सुदृढ़ीकरण कार्य का जिला परिषद कोडरमा से निविदा निस्तारण के उपरान्त शनिवार को जिप अध्यक्ष रामधन यादव तथा जिप सदस्य नीतू कुमारी ने 6 पंचायत भवनों का सुदृढ़ीकरण, मरम्मती एवं रंग रोगन कार्य का शिल्यान्यास नारियल फोड़कर किया। वहीं प्रखंड के मीरगंज पंचायत भवन, माधोपुर पंचायत भवन, टेहरो पंचायत भवन, नावाडीह पंचायत भवन, अम्बाबाद पंचायत भवन तथा खुट्टा पंचायत भवन का खुट्टा पंचायत सचिवालय में शिल्यान्यास कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।
वहीं जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि जिप सदस्य नीतू कुमारी के प्रयास से हमलोग विकास कार्यों को गति देने का प्रयास किया गया है, आगे भी विकास की गंगा बहाने का कार्य किया जायेगा। वहीं जिप सदस्य नीतू कुमारी ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने का प्रयास किया गया है आप सभी के सहयोग से इस सुदुरवर्ती क्षेत्र में विकास कार्यों कराने का निरंतर प्रयास जारी रखा जायेगा।