पाकुड़। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही उसका समाधान करने का प्रयास किया।मंत्री ने पाकुड़ सदर प्रखंड के सितापहाड़ी, नशीपुर व चेंगाडांगा गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने मंत्री आलमगीर आलम को इन गांवों की सड़क, बिजली, पानी, पीएम आवास, ग्रीन कार्ड, स्वास्थ्य आदि मूलभूत समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया का जल्द ही आपलोगो की समस्या का समाधान हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। बिजली-पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम चल रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था भी जल्द ही दुरूस्त होगी। जब ग्रामीणों ने बिजली की समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया तो मंत्री ने इस पर कहा कि शाहबाजपुर गांव में सब स्टेशन का कारय चल रहा है। शाहबाजपुर गांव में सब स्टेशन जब बन जाएगा तब इलाके के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी।
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की कोई भी सड़क कच्ची व जर्जर नही रहेंगी।सभी सड़कों का निर्माण कर लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।