WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। जिले की सरिया पुलिस ने सोमवार देर रात पशुओं से लदे दस वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों से 115 पशुओं बरामद किया। पशुओं को ले जा रहे वाहन के 19 चालक सहित सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जब्त पशुओं में दुधारू गाय, भैंस और बछड़े शामिल हैं।
सरिया थाना प्रभारी अनीश पांडेय के अनुसार वाहनों से जब्त सारे मवेशी बिहार की ओर जा रहे थे। सभी गाड़ियों में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। किसी गाड़ी के चालक के पास पशुओं को ले जाने से संबंध में कागजात नहीं थे। पुलिस सभी वाहनों के 19 चालकों और सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह मानकर चल रही है इन पशुओं को बिहार के रास्ते बंगाल पशु व के लिए भेजा जा रहा था।