गोड्डा। अदाणी फाउंडेशन ने मंगलवार को अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत संथाली बस्ती नयागांव में मच्छरदानी का वितरण किया। दरअसल बरसात के बाद मौसम में बदलाव के साथ इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बस्ती के ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरित करते हुए उन्हें मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया। मच्छर काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इन बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए।
अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि इस बस्ती में लगभग 200 परिवार रहते हैं, जिसमें अधिकांश लोग आदिवासी समुदाय से आते हैं। इन सभी परिवारों को मच्छरदानी वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि मच्छरदानी का इस्तेमाल करने से मच्छर काटने से बचाव होता है और मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है। नयागांव के ग्रामीणों ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मच्छरदानी उनके लिए बहुत उपयोगी होगी। मच्छरदानी के प्रयोग से वे मच्छर काटने से बच सकेंगे और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से भी बच सकेंगे।