WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यवसायी नवीन कुमार मिश्रा का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। नवीन कुमार मिश्रा ने बीते 31 अगस्त को अपने बेटे के मोबाइल फोन पर लोकेशन भेजा था। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
नवीन के परिजनों ने रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम निवासी सोमनाथ पांडे पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि नवीन ने क्रिप्टोकरेंसी में करीब एक से डेढ़ करोड़ निवेश किया था। इसके अलावा उन्होंने शेयर बाजार में भी पैसा इन्वेस्ट किया था। नवीन ने कई लोगों से सूद पर पैसा उधार लिया था।
थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि नवीन कुमार मिश्रा की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको ढूंढ लिया जाएगा।