इस्लामाबाद। मुल्क के इतिहास में साल 2014 के बाद इस साल का अगस्त आतंकी हमलों के लिहाज से सबसे ज्यादा दहशतजदा करने वाला रहा। अकेले अगस्त में पाकिस्तान में आतंकवादियों ने 54 बार हमला किया। इन हमलों में 112 लोगों की जान गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट ऐंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) के एक अध्ययन रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
इसमें पीआईसीएसएस के हवाले से कहा गया है कि अगस्त के महीने में देश भर में आतंकवादी हमलों में तेज वृद्धि देखी गई है और आज तक 99 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गई हैं। यह नवंबर 2014 के बाद से किसी भी एक महीने में दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है। इन हमलों में 112 मौतें हुईं और 87 घायल हुए। इन घटनाओं में ज्यादातर सुरक्षा बलों के कर्मियों को निशाना बनाया गया।
पीआईसीएसएस के डेटा के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जुलाई की तुलना में अगस्त में हमलों में 83 प्रतिशत की वृद्धि हुई, क्योंकि इस महीने में 54 हमले हुए। रिपोर्ट में चार आत्मघाती हमलों का भी उल्लेख किया गया है। इनमें से तीन खैबर पख्तूनख्वा के आदिवासी जिलों और एक खैबर पख्तूनख्वा का है।
रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में पांच आत्मघाती हमले हुए, जो एक साल में सबसे ज्यादा संख्या हैं। कुल मिलाकर, देश में 2023 के पहले आठ महीनों में 22 आत्मघाती हमले हुए। इनमें 227 लोग मारे गए और 497 घायल हुए। डेटा में यह भी उल्लेख है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी खतरे का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कई हमलों को टाल दिया। अभियानों में कम 24 आतंकवादी मारे गए और 69 अन्य को गिरफ्तार किया गया।