रांची। श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि सात सितम्बर को धुर्वा नर्सरी पार्क कुरुक्षेत्र मैदान में आयोजित दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यादव ने बुधवार को बताया कि दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता का अधिकतम ऊंचाई 25 फीट होगा ।
उन्होंने बताया कि धुर्वा में पहली बार दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा । इसमें मथुरा वृंदावन और द्वारिका के तीन टीमें भाग लेंगी। सभी ग्रुप में 12-12 युवा गोविंदाओं की टोली रहेगी । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीम के सभी गोविंदाओं को धन सामग्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
दही हांडी प्रतियोगिता के बाद आठ बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पूजा के अवसर पर रामायण मंडली की ओर से कीर्तन भजन किया जाएगा तथा रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद पूजा स्थल पर आरती मंगल किया जाएगा।