कोडरमा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सेक्रेड हार्ट स्कूल में बुधवार को मटका डेकोरेशन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटका सजाओ प्रतियोगिता इंटर हाउस द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें पानी, पावन, धरती और आकाश हाउस के छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें आकाश हाउस को प्रथम, धरती हाउस को द्वितीय तथा पवन और पानी हाउस को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। दूसरी ओर जूनियर वर्ग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे थे। राधा और कृष्ण के रूप सजे बच्चों ने सबों का मन मोह लिया और गोकुल वृंदावन के याद को ताजा कर दी। इस मौके पर प्राचार्य नवीन कुमार ने लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी। मौके पर रिया राणा, शिफा उम्मे अशरफ, तनीषा शर्मा, समरीन नाज, वंशिका सिंह, रौकिया शफीक, अंजुम आरा अंसारी, विनीता कुमारी, विजया राणा, प्रिया कुमारी, तहसीन प्रवीण, संगीता कुमारी, शालिनी कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now