कोडरमा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बीआर इंटरनेशनल स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से कक्षा केजी 2 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चे नटखट कृष्ण व बच्चियां राधा रानी की मनमोहक भूमिका में नजर आई। राधा-कृष्ण के साथ-साथ गोपियां, ग्वाल बाल की वेषभूषा में छात्रों ने सबको मोहित ही नहीं किया बल्कि श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों जैसे कान्हा की अठखेलियां, रासलीला, माखन चोरी का मनमोहक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने मधुराष्टकम् की सुंदर प्रस्तुति दी।
वहीं प्राचार्या डाॅ. राखी राय ने अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। वहीं निदेशक ओपी राय, एकेडमिक इंचार्ज मुक्तेश शर्मा, प्रशासक सुनील कुमार ने रूप सज्जा प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में किड्स विंग की कोडिनेटर जया, लक्ष्मी, अनीता बर्णवाल, नीतू बर्णवाल, संध्या कुमारी, आयुषी कुमारी, कामना कुमारी, रिया बोस, सभी शिक्षिक क्षिशिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।