खूंटी। जिले के मुरहू चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में बुधवार की रात लगभग पौने तीन बजे भीषण आग लग गई। लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। मोबाइल दुकान धनंजय प्रसाद की थी। जानकारी के अनुसार मुरहू थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर दिगंबर पांडेय रात्रि गश्ती कर रहे थे।
उन्होंने मोबइल दुकान में आग की लपटें देखकर इसकी सूचना दुकान के मालिक धनंजय प्रसाद और मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरूण कुमार साबू को दी। मामले की जानकारी मिलते ही उप प्रमुख ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार को दी। दकमल की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। दमकल के प्रयास से आग पर जल्द काबू पा लेने के कारण आसपास की कई दुकानें जलने से बच गई। इसके लिए दुकानदारों ने उप प्रमुख के प्रति आभार व्यक्त किया।