WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के करबला रोड स्थित जय प्रकाश नगर की रहने वाली जेईई एडवांस की छात्रा 19 वर्षीय नुपुर रानी पिछले दो दिनों से लापता है। उसके परिजनों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। छात्रा के पिता भुनेश्वर प्रसाद और चाचा यशवंत प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन देकर बेटी के सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।
नगर थाना को दिए आवेदन में नूपुर के चाचा यशवंत प्रसाद ने कहा है कि उनकी भतीजी नूपुर पढ़ाई में काफी तेज है लेकिन जेईई एडवांस की परीक्षा पास नहीं होने के कारण वह कुछ परेशान थी। वह बुधवार की सुबह करीब 9 बजे किसी को जानकारी दिए बगैर घर से निकल गई। घर नहीं लौटने पर सभी परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद छात्रा के चाचा ने नगर थाना में आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी।