अररिया ।फारबिसगंज थाना क्षेत्र के किरकिचिया वार्ड संख्या 10 में संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत हो गई।संदिग्ध हालत में परिजनों ने महिला को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया,जहां चिकित्सकों ने चिकित्सीय परीक्षण के दौरान महिला के मौत हो जाने की जानकारी दी गई।जिसके बाद फारबिसगंज थाना को मामले की सूचना दी गई और फिर फारबिसगंज थाना से एसआई नागेंद्र कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी ली।
मृतका की पहचान किरकिचिया वार्ड संख्या दस के रहने वाले बिजल कुमार साह की 28 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई है।मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में परिजन सहित ग्रामीण अस्पताल में जमा हो गए और पूरा अस्पताल परिसर रुदन और क्रंदन से भर गया।मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने किसी प्रकार की लिखित शिकायत मिलने से इंकार किया और परिजनों के द्वारा हर्ट अटैक से मौत होने की बात कही गई।