झरिया ।अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा नगर शाखा झरिया के तत्वावधान में मध्यदेशीय वैश्व के कुलदेवता बाबा श्री गणिनाथ जी का 58 वाँ वार्षिक जयन्ती समारोह शनिवार को धर्मशाला रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में धूम धाम से मनाया गया। जयन्ती समारोह में सामूहिक पूजा, हवन एव आरती मध्यदेशीय वैश्य समाज भवन कोयरीबांध झरिया में संपन्न हुआ। जिसमें हजारो की संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं बच्चे शामील होकर अपने कुल देवता की पूजा अर्चना किया। झंडातोलन धनबाद के रामप्यारे शरण के कर कमलों से किया गया। सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने किया।
विधायक पूर्णिमा ने किया दीप प्रज्वलित:
झरिया विधायक पूर्णीमा नीरज सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जयन्ती समारोह में महिला सम्मेलन, बाल सम्मेलन, नृत्य संगीत, हस्तकला एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजीत किया गया। जयन्ती समारोह में मुख्य रूप से रंजीत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, गणेश गुप्ता,धीरज गुप्ता, सतीश गुप्ता,दिलीप गुप्ता,अशोक गुप्ता ,पूजा गुप्ता, चंचला गुप्ता,कृष्णा देवी,अनिता गुप्ता,कंचन गुप्ता समेत समाज के कई लोग मौजूद रहे।