कोडरमा। सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन कर सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 की जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित शून्य से 5 वर्ष आयु वाले बच्चों के अलावे गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है, इस अभियान को तीन चरण में पूरा किया जाना है, पहले चरण में यह अभियान जिले में 7 से 12 अगस्त तक चलाया गया।
वहीं दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर और तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, अभियान के दुसरे चरण के टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, इसमें नियमित टीकाकरण भी शामिल है। उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड में चलने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर प्रखण्डों के एएनएम के द्वारा सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया हैं, जिसमे शून्य से पांच वर्ष आयु के 3208 और 705 गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित पाए गए हैं, इन छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। मौके पर सीएस के अलावे डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार आदि मौजूद थे।