कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न विभागों की बैठक हुई। बैठक के दौरान विभागवार संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के तहत मनरेगा से क्रियान्वित योजनाबद्ध बागवानी, टीसीबी, फील्ड बण्ड आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं के लंबित कार्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने और पीडी जनरेट कार्य में शिथिलता बरतने पर नराजगी व्यक्त करते हुए चंदवारा, कोडरमा और सतगावां प्रखण्ड के जेई पर कार्रवाई करने का निर्देश सम्बंधित प्रखण्ड के बीडीओ को दिया, साथ ही मनरेगा से सम्बंधित सभी योजनाओं का माॅनेटरिंग करने का निर्देश परियोजना पदाधिकारी को दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए शतप्रतिशत पीडी जनरेट कार्य को पूर्ण करने, सभी सरकारी स्कूलों में खेल मैदान योजना देने और इसके लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना को लेकर स्थल चिंहित करने, बागवानी योजना का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण करने, प्रखंडों के बीडीओ और प्रखंड परियोजना पदाधिकारी को नियमित रुप से क्षेत्र भ्रमण कर, योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करवाने का निर्देश दिया गया। इसके अलव्व 4 अमृत सरोवर के तहत तालाबों में मछली पालन करवाने, प्रखण्डों के बीडीओ को आवश्यकतानुसार आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर सूची उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया। योजनाओं के पीडी जनरेट में खराब प्रदर्शन को लेकर पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने, लम्बित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने, पंचायत सचिवालय में रोजगार दिवस शुरू करने, पुरानी योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर सभी प्रक्रिया अपनाते हुए बन्द करने आदि का निर्देश दिया।
बैठक में डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास की समीक्षा कर लम्बित योजनाओं को पूर्ण करने, जनता दरबार में आवास योजना से सम्बंधित आये आवेदनों का सत्यापन करते हुए जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ देने को कहा। वही जेएसएलपीएस और पंचायती राज विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए, बिरहोर में रस्सी बनाने की संभावनाएं तलाश कर उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्देश डीपीएम को दिया, 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी ऋतुराज, डीआरडीए निदेशक गौतम भगत, पंचायती राज पदाधिकारी हीरा कुमार, प्रखंडों के बीडीओ आदि मौजूद थे।