रांची। जमीन घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला में न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई आज (सोमवार) को होगी। ईडी को याचिका पर जवाब दाखिल करना है। विष्णु अग्रवाल की ओर से उनके अधिवक्ता ने ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए भी जमानत अर्जी मंजूर करने की गुहार लगाई है।
विष्णु अग्रवाल लैंड स्कैम केस में प्रमुख आरोपी है। ईडी ने उन्हें जमीन घोटाला मामले में 31 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद कई दिनों तक ईडी ने उनसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। चेसायर होम स्थित एक एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री को लेकर ईडी ने कार्रवाई की है। विष्णु अग्रवाल और उनकी पत्नी अनुश्री अग्रवाल के नाम पर दो डिड के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री की गई है। इस मामले में चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल के अलावा अभी तक ईडी ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।