WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। अरगोड़ा थाना पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम गुड़िया प्रवीण बताया गया है। इसके पास से 250 कफ सिरप, 160 टेबलेट, 118 इंजेक्शन और नकद 60 हजार 500 रुपये बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरमू आस्था अस्पताल के समीप गुड़िया प्रवीण के एस्बेटस के मकान में अवैध रुप से नशीली दवाओं को बेचा जा रहा है। सूचना के बाद डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाओं को बरामद किया। साथ ही महिला को गिरफ्तार किया।