झरिया।सीएचसी चासनाला में माननीय सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने स्वास्थ्य विभाग धनबाद की ओर से आहूत स्वास्थ्य मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में डेंगू, मलेरिया, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, टीवी, एचआईवी, कुष्ठ रोगो की जांच, गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण, परिवार नियोजन को बढ़ावा सहित रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
मौके पर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहाकि राज्य सरकार की ओर से आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य है। कि स्वस्थ समाज स्थापित करना। जिसके माध्यम से एक नया सामाजिक उर्जा प्रदान किया जा सके।कार्यक्रम में सिविल सर्जन, धनबाद, सीएचसी प्रभारी सहित स्वास्थ्य विभाग के टेक्नीशियन व पदाधिकारी, सहिया बहने उपस्थित थे।मौके पर प्रभारी चिकित्सक डां मिहिर कुमार, डां. अनिपमा सिंह, डां. शैलेन्द्र कुमार, डां. संध्या कुमारी, डां. तुलसी चटर्जी, अमृता कुमारी, एस एस पंकज,कल्याण कुमार सिंह सहित अन्य थे।