जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड के विभिन्न सरकारी गैर, सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय जयनगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख राज नारायण सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश राम ने फीता काटकर किया। वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए उप प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सरकार कृमि के संक्रमण, बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है। साथ ही समय-समय पर स्कूलों आंगनवाड़ी में गोलियों का वितरण भी किया जाता है।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि क्रीमी संक्रमण के होने वाली समस्याओं जैसे पेट दर्द होना, बच्चे दुबले और कमजोर होना, संक्रमण या कीड़े कभी-कभी उलटी में मुंह नाक या मल द्वार से बाहर भी निकाल सकते हैं। वहीं बीपीएम सैलेंद्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी सरकारी गैर सरकारी आंगनवाड़ी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को यह दवा खिलाने के लिए आप सभी आवश्यक जागरूक करें। मौके पर वार्डन सुनीता कुमारी, विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका सहित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं मौजूद थीं।