पटना।बिहार में बढ़ते डेंगू के मामले अब लोगों को डराने लगे हैं। राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 333 डेंगू के नए मामले मिले हैं। बिहार में डेंगू के अब तक 3099 मामले हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पटना में डेंगू के सबसे अधिक 91 पॉजिटिव केस मिले थे। इसके बाद भागलपुर में 27 मरीज और सारण में 20 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले थे। बेगूसराय में सरकारी अस्पताल में 8 और प्राइवेट पैथो लैब में जांच के अनुसार 58 यानी कुल 66 मरीज मिले हैं।
राज्य के 12 सरकारी अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीजों की कुल संख्या 274 थी, जिसमें भागलपुर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबसे अधिक 115 मरीज भर्ती थे। इसके बाद वीआईएमएस पावापुरी में 31 मरीज और एएनएमएमसीएच गया में 25 मरीज शामिल हैं।
डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू सहित बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व कर दिए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों और शिक्षण विभागों में फॉगिंग और लार्वा विरोधी छिड़काव शुरू कर दिया है।