भागलपुर। बिहार में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के ठिकाने पर छापेमारी की है। संजीव गुप्ता साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत है। एसवीयू की टीम ने संजीव गुप्ता के पटना में दानापुर, पूर्णिया, बांका और भागलपुर स्थित घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले में एसवीयू की ओर से छापेमारी की गई है। कार्यपालक इंजीनियर के भागलपुर स्थित आवास से 20 लाश कैश बरामद होने की खबर है।
विजिलेंस की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार सुबह भागलपुर, पटना, बांका और पूर्णिया में छापेमारी की। पटना स्थित आवास से भी भारी मात्रा में कैश बरामद होने की बात कही जा रही है। वहीं उनके पैतृक निवास पूर्णिया और भागलपुर के अलीगंज में भी अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही है। आरोप है कि इंजीनियर के रूप में काम करते हुए संजीव ने गलत तरीके से लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता ने अपनी काली कमाई से पटना और दानापुर समेत अन्य जगहों पर प्रॉपर्टी बनाई।