लोहरदगा। खेलो झारखंड अंतर्गत एसजीएफआई राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता 2023-24 में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को आज जिला प्रशासन ने सम्मानित किया।
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों में अंडर-14 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता पतंग उरांव, रोहित कुमार साहू, कांस्य पदक विजेता रौशन उरांव, अंडर-14 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता होलिका मिंज, सुंदरमनी उरांव, अंडर-17 बालिका वर्ग में रजत पदक विजेता अंशु लकड़ा, अंडर-19 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता निरंजन लकड़ा, कांस्य पदक विजेता हुसैन अंसारी, अंडर-19 बालिका वर्ग में कांस्य पदक विजेता अजिता कुमारी और कुश्ती कोच महादेव उरांव शामिल हैं। अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, स्थापना उप समाहर्ता अभिनीत सूरज समेत अन्य उपस्थित थे।