भागलपुर। भागलपुर जिले के कुख्यात अपराधी टिंकू मियां उर्फ तालिब को बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पाथरचापुरी से गिरफ्तार कर लिया है। टिंकू मियां पर 2019 में ही पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टिंकू मियां कोलकाता से सड़क मार्ग से भागलपुर आने वाला है। सिटी एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से टिंकू मियां को गिरफ्तार कर लिया। टिंकू मियां पर हत्या, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश, विस्फोटक अधिनियम और रंगदारी सहित दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद पिछले 20 वर्षों में टिंकू मियां की पहले कभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
दोषी को 20 सश्रम कारावास की सजा
भागलपुर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम और पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। आरोपी को 20 हजार रुपये जुर्माना भी भरने का आदेश दिया है। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 महीने अतिरिक्त कारावास का निर्देश दिया गया है। वहीं पीड़िता को तीन लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की भी मंजूरी दी गई।