नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर भड़ास निकाली। आबकारी नीति मामले में जांच पर गंभीर सवाल उठाए। संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रैस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ED की जांच कैसे एक झूठ का पुलिंदा है। बीजेपी जो मनीष सिसोदिया को लेकर बार-बार बोलती है कि 14 फोन-सिम नष्ट कर दिए, वो इसके बाद हाथ जोड़कर माफी मांगेगे। ED ने इस पर जो रिपोर्ट दाखिल की है वो सभी फोन अभी भी उनके पास है। कोई नष्ट नहीं किया गया, इसमें से 5 फोन खुद ED ने जब्त किए हुए है। मनीष सिसोदिया के घर में उनका परिवार उनके कर्मचारी काम करते हैं। इन सभी का नंबर उठाया और बोला गया कि फोन नष्ट कर दिए गए, इन सबके IMEI नंबर बता रहे हैं कि ये फोन अभी भी ED के पास हैं। उन्होंने कहा कि अगर इतनी दिक्कत है तो केजरीवाल, मनीष और सत्येंद्र को जहर की पुड़िया दे दो। ये लोग अब सबूत मिटाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी वालों को मैं बोलना चाहता हूं कि अगर इतनी ही दिक्कत है तो जहर की पुड़िया बनाकर सभी को बांट दो। केजरीवाल, मनीष और सत्येन्द्र जैन सभी को ये जहर की पुड़िया दे दो, सब खत्म कर दो। अब बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। एक आदमी जो लाखों बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहा था उसे क्यो बदनाम कर रहे हैं?
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now