मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर जिला के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दो लोगों की आंख की रौशनी चली गईं। परिजनों का आरोपी है कि जहरीली शराब पीने के बाद ऐसी हालत हुई है। इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि इलाके में खुलेआम देसी और विदेशी शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। रविवार सुबह-सुबह दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की आंख की रौशनी चली जाने से उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां कोई शराबबंदी नहीं है। आसानी से शराब मिलता है।
मरने वालों के मोहल्ले में रहने वाले शिवचंद्र पासवान द्वारा शराब बेचने की बात सामने आई है। घटना के बाद से वह फरार है। शराब छापेमारी के दौरान वह घर से फरार मिला। इसके बाद पुलिस टीम मौके से उसकी बेटी और पत्नी को हिरासत में ले लिया। इधर, घटना के बाद टाउन एएसपी अवधेश कुमार दीक्षित मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब पी थी
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगो के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के एक दिन बाद यानी मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने शराब पी थी। जिसके बाद अगले सुबह तबियत खराब हो गई थी। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी दौरान दो की मौत हो गई।