नवादा। युवतियों को बेहोश कर मानव तस्करी को ले जाने का मामला सोमवार को नवादा में घटित हुआ है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
यह घटना नवादा जिले के रजौली थाना के हरदिया पंचायत स्थित सिचांई विभाग के कैम्पस का है।यहां घास गढ़ने गई युवती को मानव तस्करी में जुटी महिलाओं ने बेहोशी का पाउडर छींटकर ले भागने का नाकाम प्रयास की, किन्तु ग्रामीणों द्वारा हल्ला किये जाने पर तीनों महिलाएं बेहोश पड़ी युवती को जंगली क्षेत्रों में छोड़कर फरार हो गयीं।
मिली जानकारी के अनुसार हनुमान नगर निवासी रामावतार राजवंशी की पुत्री सपना कुमारी प्रतिदिन की तरह सिंचाई विभाग के कैम्पस में प्रतिदिन की तरह मवेशियों के लिए घास गढ़ने गई थी।उसे अकेली घास गढ़ते देख मानव तस्करी के गिरोह में शामिल तीन अनजान महिलाएं युवती से बातचीत करने लगी।जब आसपास किसी को आता-जाता नहीं पाई तो युवती के ऊपर एक सफेद रंग का पाउडर छींट दी।घास गढ़ने गई युवती थोड़े देर में अपना होश खो बैठी और बेहोश होकर जमीन पर लेट गई।मानव तस्करी गिरोह की महिलाओं द्वारा युवती को घसीटकर ले जाने के क्रम में गांव के कुछ लोगों ने देख लिया ।जिसके बाद शोर मचाया गया। शोर के बाद पकड़े जाने के भय से गिरोह की महिलाओं ने युवती को बेहोशी की हालत में जमीन पर छोड़कर भाग खड़ी हुई।
सूचना के बाद परिजनों द्वारा बेहोश रही युवती को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है.काफी देर के बाद होश में आने पर युवती ने बताया कि घास काटने के दौरान तीन महिलाएं आई और इधर उधर की बातें करने लगी।इसी बीच उन महिलाओं द्वारा पाउडर छिड़कर बेहोश कर दिया गया।
परिजन ने बताया कि झारखण्ड के कोडरमा में मानव तस्करी में जुटे लोगों द्वारा कुछ युवतियों को बेहोश कर ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर पिटाई किया एवं पुलिस के हवाले भी कर दिया है।उन्हें संदेह है कि वह गिरोह उनके बेटी को भी निशाना बनाने की कोशिश कर रही थी,पर भगवान का शुक्र है कि उनकी बेटी को ले जाते समय गांव के लोगों ने देख लिया ,अन्यथा उनकी बेटी के साथ बड़ी घटना हो सकती थी।