पलामू। उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी। 40 से अधिक फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखी व आवेदन समर्पित किया। उपायुक्त ने पूरी बातें सुनी और आवेदनों को संबंधित विभागों में स्थानांतरित किया। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को 15 दिनों के भीतर निष्पादन करने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन जनशिकायत कोषांग में समर्पित करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में कोई बंद रास्ता चालू कराने, पेंशन लागू कराने तो कोई भू-अर्जन के उपरांत रैयतों का मुआवजा भुगतान से संबंधित मामले लेकर पहुंचे थे। वहीं कई आवेदक राशन कार्ड बनाने, आवास योजना से अच्छादित किये जाने की मामला लेकर पहुंचे थे।
जनता दरबार में छत्तरपुर से आये उदेश यादव ने अपनी जमीन पर डीप बोर कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं शहर के कांदु मुहल्ला से आई गायत्री देवी ने अपने आवेदन के जरिए विकलांग पेंशन योजना से लाभान्वित करने के लिए अनुरोध किया।