अररिया।जिले के नरपतगंज के फरही वार्ड संख्या 11 में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से 3 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को कार्य रुकवा दिया और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से 3 करोड़ 39 लाख 315 रुपये की लागत से तामगंज सीमा निकट नित्यानंद यादव से रोड नंबर 17 कृत्यानंद यादव के घर तक 3.5 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है।सड़क निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी बरती जा रही थी।घटिया समानों के साथ जमे हुए सीमेंट से सड़क का निर्माण किया जा रहा था।जिस पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति व्यक्त की और काम को रुकवा दिया।
मेसर्स राधेकृष्ण कंस्ट्रक्शन की ओर से यह काम किया जा रहा है।मौके पर दर्जनों सीमेंट के बोरे में सीमेंट पूरी तरह से जमा था।जिसे तोड़कर सड़क निर्माण करने वाले संवेदक और कर्मचारी के द्वारा मसाला तैयार करने में मिलाया जा रहा था।जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति व्यक्त की थी।