पश्चिमी सिंहभम । पुलिस ने नकली पिस्टल के बल पर बंघन बैंक की महिलाकर्मी से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में चाईबासा जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र स्थित चौगासाई सिमीदिरी निवासी इजहार हुसैन (20) , मो जुनैत उर्फ जिशान (18) और उड़ीसा के सुन्दरगढ़ जिले के उदितनगर स्थित मालगोदाम निवासी मो इरफान आलम (19) शामिल है।
आरोपित के पास से लूटा गया 15000 रुपया, लूटा हुआ स्कूटी (JHO6R-7238), दो मोबाईल और घटना में प्रयुक्त नकली पिस्तौल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार 27 सितंबर को अपराधियों ने चक्रधरपुर थाना अंतर्गत मंडलसाई जाने वाले रास्ते से बंधन बैंक की महिला कर्मी शिखा प्रजापति से दो अपराधियों ने नकली पिस्तौल दिखाकर 46 हजार और स्कूटी लूट लिया था। घटना को गंभीरता से देखते हुए चाईबासा एसपी के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए चाईबासा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम गोइलकेरा से तीनों अपराधियों को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर शनिवारक को जेल भेज दिया।