रामगढ़। पतरातू लेक महोत्सव का आयोजन तीन नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। कला एवं संस्कृति, संगीत, मौसमी, पाककला, नृत्य, एक्सपो व प्रदर्शनियां, सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
पतरातू में पहली बार झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पतरातू लेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एक महीने तक चलने वाले राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति, संगीत, मौसमी,पाककला, एक्सपो, प्रदर्शनियां, भोजन उत्सव व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान राज्य सरकार की होने वाली कैबिनेट की बैठक भी पतरातू लेकर रिसोर्ट में आयोजित की जाएगी। एक माह तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर पतरातू लेकर रिसोर्ट के होटल पर्यटन विहार व सरोवर बिहार के पूर्व में किए गए आवंटन की तिथियां में बदलाव का निर्देश पर्यटन मंत्रालय द्वारा जेटीडीसी प्रबंधन को दिया गया है। उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी माह के दौरान नेतरहाट में मनाया जाता रहा है।