लातेहार । चंदवा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है । फिलहाल पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।
जानकारी के अनुसार चंदवा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ पिछले छह महीने से शाहरुख खान नामक युवक लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था।लड़की जब भी इसका विरोध करती तो शाहरुख उसे जान से मारने की धमकी देता था। इसी बीच युवक शाहरुख गुरुवार की रात नाबालिक लड़की के साथ फिर से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था, जिसे लोगों ने रंगेहाथ धर दबोचा । लोगों ने शाहरुख खान को पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।