रांची: ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज (शुक्रवार) झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।
इस दौरान हेमंत सोरेन की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया। जिसके बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई। सीएम की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वकील ने कुछ समय की मांग की। रिट याचिका में कुछ खामियां थी वकील ने इसे हटाने के लिए समय मांगा। चार अक्टूबर को उनकी याचिका हाई कोर्ट में लिस्टिंग हुई है।
बता दें कि 4 अक्टूबर से पहले मुख्यमंत्री को 23 सितंबर को पेशी के लिए ईडी ने बुलाया था। उससे पहले 9 सितंबर को बुलाया गया था 9 सितंबर से पहले 24 अगस्त को पेशी के लिए ईडी ने उन्हें बुलाया था। ईडी ने पहली बार मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। मुख्यमंत्री इनमें से किसी भी तारीख पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए।वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए, वहां उन्हें हाई कोर्ट में जाने की बात कह कर उनकी याचिका खारिज कर दी गई।जिसके बाद उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की।