धनबाद। धनबाद पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर सख्त हो गई है। साथ ही वांछित अपराधियों को आत्मसमर्पण कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को बैंक मोड़ पुलिस वासेपुर के कमर मखदूमि रोड स्थित मोस्टवांटेड अपराधी प्रिंस खान के आवास पर ढोल नगाड़े के साथ पहुंची।
बैंक मोड़ पुलिस ढोल नगाड़े बजवाकर नोटिस का तामीला कराने का संदेश दिया और एक माह के भीतर आत्मसमर्पण करने को लेकर कोर्ट का नोटिस उसके आवास के दीवार पर चिपकाया।
इसके साथ ही बैंक मोड़ पुलिस जेसी मल्लिक हीरापुर स्थित आशीष रंजन उर्फ छोटू के आवास पर भी दलबल के साथ पहुंची और ढोल नगाड़ा बजवाते हुए माइक से एनाउंस कर आत्मसमर्पण करने को की हिदायत दी और नोटिस का इश्तिहार चिपकाया। प्रिंस खान कई रंगदारी तथा हत्या मामले में फरार चल रहा है। वहीं वर्ष 2021 में आशीष सिंह उर्फ छोटू सिंह के ऊपर भी रंगदारी का मुकदमा बैंक मोड़ थाना में दर्ज किया गया था। तब से आशीष सिंह फरार चल रहा है।
बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने बताया कि वर्ष 2021 में रंगदारी के एक मामले में आशीष रंजन उर्फ छोटू वांछित है और वर्ष 2018 के एक मामले में प्रिंस खान अभी तक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया है। जिसके बाद न्यायालय का इश्तिहार दोनों आरोपियों के घर पर चिपकाया गया है। अगर ये दोनों एक माह तक आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो घर की कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।